![खाटूश्यामजी पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी में 3 नाबालिग सहित 5 को पकड़ा, चोरी की 9 बाइक बरामद खाटूश्यामजी पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी में 3 नाबालिग सहित 5 को पकड़ा, चोरी की 9 बाइक बरामद](https://mynews24x7.in/wp-content/uploads/https://www.khaskhabar.com/s3-storage/khaskhabar/khaskhabarimages/img500/sikar-1-74-1694882901-587196-khaskhabar.jpg)
[ad_1]
एसपी परिस देशमुख ने बताया कि खाटू श्याम जी में श्याम बाबा के मंदिर में निजी वाहनों से काफी संख्या में दर्शनार्थियों के आने और भीड़ भाड़ वाले स्थानों से वाहन चोरियों की घटनाओं की रोकथाम के लिए एडिशनल एसपी रामचंद्र मुंड व सीओ महावीर सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ सुभाष चन्द के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link