Home Crime गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन : हत्या के इरादे से आए तीन शार्प शूटर अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार

गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन : हत्या के इरादे से आए तीन शार्प शूटर अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार

0
गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन : हत्या के इरादे से आए तीन शार्प शूटर अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

Action against gangsters: Three sharp shooters who came with the intention of murder arrested with illegal weapons - Churu News in Hindi













चूरू। डीएसटी और राजगढ़ पुलिस की टीम ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल कर हत्या के इरादे से कस्बे में आए तीन शार्प शूटर को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि गिरफ्तार शार्प शूटर मोनू सोनी पुत्र सुभाष (22) गांव गगौर थाना राजगढ़ जिला चूरू, मेहुल उर्फ चिंटू नायक पुत्र महेन्द्र (19) पिलानी जिला झुंझुनूं एवं अंकित उर्फ गोलू नाई पुत्र प्रदीप (21) थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं।
गौरतलब है की महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा द्वारा राज्य में गैंगस्टर के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन कर प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में आईजी रेंज सीकर के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी राजेश चौधरी, सीओ इस्लाम खान व एसएचओ राजगढ़ सुभाष चंद्र के नेतृत्व में थाना राजगढ़ व जिला स्पेशल टीम द्वारा सूचना संकलन कर कस्बा राजगढ़ में हत्या करने के इरादे से आए तीन शार्प शूटर को दो पिस्टल, तीन मैगजीन व 15 कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एसपी नूनावत ने बताया कि तीनों आरोपियों को समय रहते पकड़ा नहीं जाता तो ये राजगढ़ कस्बे में बड़ी घटना को अंजाम दे देते। पुलिस की तत्परता के कारण घटना से पहले ही तीनों बदमाशों को हथियार सहित पकड़ लिया गया। सूचना संकलन में कांस्टेबल संदीप कुमार व पवन कुमार की विशेष भूमिका रही। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Action in opposition to gangsters: Three sharp shooters who got here with the intention of homicide arrested with unlawful weapons


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here