Home Crime चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी के पैसों से करते थे मौज मस्ती, 26 से ज्यादा दर्ज हैं मुकदमे

चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी के पैसों से करते थे मौज मस्ती, 26 से ज्यादा दर्ज हैं मुकदमे

0
चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी के पैसों से करते थे मौज मस्ती, 26 से ज्यादा दर्ज हैं मुकदमे

[ad_1]

1 of 1

Four members of thief gang arrested, used to have fun with stolen money, more than 26 cases are registered - Noida News in Hindi




नोएडा। घरों में घुसकर चोरी करने और उन पैसों से मौज मस्ती करने वाले एक गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग चोरी की अगली वारदात को अंजाम देने की फिराक में प्लानिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों को स्टैलर पार्क को जाने वाली सड़क के मोड़ से गिरफ्तार किया।

इनके पास से 65 ग्राम (पीली धातु) सोना एवं 260 ग्राम (सफेद धातु) चांदी पायल व 01 लैपटॉप डेल कंपनी व 01 एलईडी सोनी कंपनी 32 इंच व तीन अवैध चाकू बरामद किए गए हैं। इनकी पहचान समीर पुत्र शमशाद, सोनू पुत्र प्रेम सिंह, नरेश पुत्र विद्यापति और विशाल पुत्र शमशाद निवासी सलारपुर हुई है। पुलिस ने बताया कि इन सभी पर नोएडा के अलग-अलग थानों में 26 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि ये एक सगठित गिरोह बनाकर दिन व रात्रि के दौरान ग्राम सदरपुर व छलैरा में घरों में घुसकर जेवरात, नगदी और सामान चोरी करके फरार हो जाते थे। इनको औने पौने दामों पर बेचकर ये उन पैसों से मौज मस्ती करते थे। गिरोह के लोग पहले बंद मकानों की रेकी करते थे। इसके बाद रात या दिन में घर का ताला तोड़कर चोरी करते थे। ये अधिकतर फेस्टिव सीजन में एक्टिव रहते थे। उस समय अधिकांश लोग अपने गांव या बाहर जाते थे। बहरहाल पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।
–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Four members of thief gang arrested, used to have enjoyable with stolen cash, greater than 26 circumstances are registered


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here