[ad_1]
khaskhabar.com : शनिवार, 19 सितम्बर 2020 1:44 PM
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ‘एक्शन अगेंस्ट गन’ अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को मुहाना, प्रताप नगर व आमेर इलाके में कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) मनोज कुमार ने बताया कि आयुक्तालय की ओर से चलाए जा रहे अवैध हथियारों के खिलाफ ‘एक्शन अगेंस्ट गन’ अभियान के तहत मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई की। मुखबीर की सुचना पर शातिर अपराधी रवि मिरोठा निवासी नई धाममंडी अनन्तपुरा कोटा हाल मुहाना और रामू जाट निवासी बिछामढी लखनपुर भरतपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया। बदमाश रवि मिरोठा आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्व पूर्व में चोरी, नकबजनी व मारपीट के कई प्रकरण दर्ज है।
आमेर थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार मीणा निवासी कुकस आमेर को पकड़ा है। उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। इधर, प्रताप नगर थाना और जिला स्पेशल टीम पूर्व ने सयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व राहुल जैन ने बताया कि अशोक कुमार उर्फ कटप्पा निवासी चाकसू हाल मारूति नगर सांगानेर और कृष्ण कुमार मीणा निवासी बस्सी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितो के पास से दो देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपितों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Jaipur Police Commissionerate Action Against Gun campaign, rogue caught with illegal weapons
[ad_2]
Source link