[ad_1]
khaskhabar.com : बुधवार, 23 सितम्बर 2020 12:19 PM
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से शुरू हुए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन ‘आग’ तहत प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अन्तर्राजीय हथियार तस्कर को मंगलवार रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि आम्र्स एक्ट में अन्तर्राजीय हथियार तस्कर समीर उर्फ महेन्द्र कुमार (31) निवासी गुमानपुरा कोटा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक पिस्टल मय दो कारतूस, चार देसी कट्टा, 315 बोर मय दो कारतूस व पांच मैग्जीन सहित आठ राउंड 12 बोर, दो राउंड 9 एमएम बरामद किया गया है। आरोपित के खिलाफ कोटा जिले सहित जयपुर शहर के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है।
एसएचओ पुरुषोत्तम महेरिया ने बताया कि आरोपित गुमानपुरा कोटा का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन से अधिक हथियार तस्करी,आरोपितों को पुलिस कस्टडी से भगाने में सहयोग,लूट,डकैती,चोरी सहित कई मामले दर्ज है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के इन्दौर सदर थाने में भी आरोपित के खिलाफ हथियार तस्करी मामला दर्ज है।
आरोपित शातिर किस्म का अपराधी है। जो हथियार दिल्ली और मध्यप्रदेश से स्वंय की कार में छिपा कर लाता है। जिन्हे वह सोशल मिडिया के जरीए अपने परिचितों को भेज कर बेचता है। आरोपित के खिलाफ मध्यप्रदेश गिरफ्तारी वांरट जारी होने पर जयपुर में रहकर फरारी काट रहा था।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link