[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 20 जुलाई 2020 12:08 PM
जयपुर। करधनी थाना पुलिस और पश्चिम जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 23 किलो गांजे सहित छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितो से पूछताछ कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) बजंरग सिंह ने बताया पुलिस आयुक्त जयपुर में नशीले पदार्थो की सप्लाई एंव बिक्री करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने एक टीम गठित की गई थी। जिसके बाद करधनी थाना पुलिस और डीएसटी टीम जिला जयपुर पश्चिम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये रविवार को बैनाड रोड रिको मोड सरना डूंगर पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कार्पियो गाडी संदिग्ध दिखने पर रोककर चैक किया। तलाशी में गाड़ी में सवार लोगों के पास 23 किलोग्राम गांजा मिला। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित मोहम्मद शकील (38) निवासी कोतवाली अलीगढ यूपी, डाल सिंह उर्फ सरदार (28)निवासी गांव बोनापुरा भीण्ड एमपी हाल खोरा बीसल करधनी, भूरा खान उर्फ भूरा (35) निवासी कोतवाली अलीगढ यूपी, मोहम्मद आमीर (22) निवासी अलीगढ यूपी, राजा उर्फ मोहम्मद राजा (19)निवासी गोण्डा अलीगढ यूपी और बररा (55) निवासी गांव गोमरा चतरपुर एमपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि वह यूपी से गांजा के 2-2 किलोग्राम की पैकिगं करवाकर जयपुर शहर मे विभिन्न जगहो पर सप्लाई करते है। आरोपितों से जयपुर शहर मे कहां कहां पर सप्लाई की जा रही थी, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Six arrested for illegal drug trafficking in Jaipur, 23 kg hemp recovered
[ad_2]
Source link