[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 3:05 PM
जयपुर। कमिश्नरेट स्पेशल टीम व श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सोमवार रात आईपीएल क्रिकेट मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है। पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर सवा आठ लाख रुपए, चांदी की बड़ी भारी सिल्ली व उपकरण जब्त किए है। पुलिस आरोपित सटोरियों से पूछताछ कर रही है।
एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि सट्टा लगाते आरोपित महेन्द्र कुमार अग्रवाल (48) व उसके बेटे सिद्धार्थ अग्रवाल (26) और पड़ोसी आशीष अग्रवाल (26) निवासी किशन नगर श्याम नगर को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपित गजेन्द्र की तलाश की जा रही है, जो महेन्द्र कुमार का सगा भाई है। मुखबिर से सूचना मिली कि किशन नगर में रहने वाले दो सगे भाई अपने बेटों के साथ आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे है।
सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर मकान पर दबिश दी। क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते मिले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 14 मोबाइल, 2 एलईडी, 2 लेपटॉप, सेटअप बॉक्स, 4 रिमोट, बाईफाई राउटर व अन्य सट्टा और करोड़ों रुपए सट्टा हिसाब-किताब का रजिस्टर, 8 लाख 20 हजार रुपए और 15 किलो 194 ग्राम की चांदी की सिल्ली जब्त की गई है।
पूछताछ में सामने आया है कि एक वेबसाईट पर चेन्नई निवासी धर्मीचन्द से उक्त सट्टा लाईन लेकर ऑनलाइन सट्टा अपने नीचे और लाईन दे रखी थी। फरार सटोरिए गजेन्द्र की तलाश के साथ ही गिरफ्तार आरोपितों से जयपुर व अन्य जगहां पर किन-किन को लाइन दी गई है उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Karoda bet on IPL cricket match in Jaipur, three bookies arrested, Rs 8.20 lakh, silver ingots and equipment recovered
[ad_2]
Source link