Home Crime जयपुर में ऑपरेशन ‘आग’ के तहत हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

जयपुर में ऑपरेशन ‘आग’ के तहत हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

0
जयपुर में ऑपरेशन ‘आग’ के तहत हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

[ad_1]

1 of 1

Two henchmen of historyheater Manish Saini gang arrested under Operation Fire in Jaipur, illegal arms recovered - Jaipur News in Hindi




जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से शुरू हुए ऑपरेशन ‘एक्शन अगेंस्ट गन’ (आग) के तहत खोह नागोरियान थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई कर हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी गिरोह के दो खास गुर्गो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फुलचन्द यादव उर्फ आदि उर्फ आदित्य (23) निवासी गिनोय कालाडेरा हाल विनोबा विहार माडल टाउन मालवीय नगर और चेतन गुर्जर (25) निवासी गणेश विहार मॉडल टाउन मालवीय नगर का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर

एसएचओ भवानी सिंह ने सुटिंग रेंज जगतपुरा के सामने संदिग्ध कार को रूकवाया। जिसमें सवार दोनों संदिग्धों की तलाशी ली गई। तलाशी में फुलचन्द यादव के कब्जे से एक देशी पिस्टल व कारतूस व चेतन गुर्जर के कब्जे से एक देशी कट्टा व दो कारतूस मिले।

पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार व कार को जब्त कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने मालवीय नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी गैंग के खास गुर्गे होना बताया। दोनों आरोपितों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Two henchmen of historyheater Manish Saini gang arrested under Operation Fire in Jaipur, illegal arms recovered



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here