[ad_1]
khaskhabar.com : शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 2:26 PM
जयपुर। एक व्यापारी से चावल खरीदने कर ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा देकर मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजकर बैंक खाते में सेंध लगाकर 40 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। कालवाड थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि कैशुओं की ढाणी कालवाड निवासी राजेश ने मामला दर्ज कराया है कि उसका किराना सामान का व्यापार है। घटनाक्रम के मुताबिक, उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया, जिसने खुद का नाम अमित मलिक बताया और चिंकारा केंटिन के लिए 500 किलोग्राम चावल भेजने की कही। भुगतान करने के बाद चावल भेजने की कहने पर अगले दिन दूसरे मोबाइल नंबर से एक युवक का कॉल आया।
फोनकर्ता ने अमित मलिक का रैफर्स देकर चावल का ऑनलाइन भुगतान करने की कहा। मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजे, जिन्हें स्क्रेन करने पर चावल का भुगतान होने की कहा और चावल चिंकारा कैंटिन भेजने की बोला। क्यूआर कोड स्क्रेन करते ही उसके बैंक खाते में सेंधमारी कर बदमाश ने 40 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर शातिरों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Penetration of bank account from QR code in Jaipur, online fraudulent rupees 40 thousand
[ad_2]
Source link