[ad_1]
khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 अक्टूबर 2020 11:45 AM
जयपुर। बजाज नगर इलाके में एक ज्वैलर्स को बातों में उलझाकर ग्राहक बनकर आया बदमाश गोल्ड पेंडल चुराकर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि वन विहार कॉलोनी बजाज नगर निवासी नरेन्द्र सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि बरकत नगर में उसकी कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार को एक व्यक्ति उसकी दुकान पर खरीदारी करने आया। ग्राहक बनकर आए बदमाश ने सोने के पेंडल दिखाने को कहा। इसी दौरान ज्वैलर्स को बातों में उलझाकर काउंटर के अंदर रखे 149 ग्राम फाईन गोल्ड को उठाकर भागने लगा।
ज्वैलर्स उसको पकडऩे दौड़ा, लेकिन दुकान के बाहर पहले से तैयार खड़ी बाइक पर बदमाश तेजी से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाश की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link