[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 14 सितम्बर 2020 12:32 PM
जयपुर। शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात आपसी विवाद से परेशान युवक ने अपनी पत्नी व सास की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों बच्चों को बाइक पर बैठाकर चाकसू थाने जा पहुंचा। डबल मर्डर की सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एचएचओ इन्द्रराज ने बताया कि चंदलार्ठ पुलिया के पास शिवम नगर में रामकिशन सैनी (39) पत्नी मंजू देवी (35), बेटा आशीष सैनी (15) व अक्षय सैनी (13) और बेटी अमीषा सैनी (11) के साथ अपनी सास गौरा देवी (62) के घर पर रहता है। घरेलू विवाद से परेशान रामकिशन ने रविवार देर रात पत्नी मंजू और सास गौरा देवी की हत्या का प्लान बनाया। घटनाक्रम के मुताबिक, रविवार रात को परिवार के सभी सदस्य सो गए। रात करीब 1 बजे रामकिशन उठा और धारदार चाकू से पत्नी मंजू और सास गौरा देवी का गला रेंतकर हत्या कर दी। दोनों के शवों को कमरे में बंद कर तीनों बच्चों को उठाया और घर से बाहर ले आया।
बच्चों को लेकर पहुंचा थाने – तीनों बच्चों को बाइक पर बैठाकर रामकिशन चाकसू थाने जा पहुंचा। जिसने बच्चों के सामने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी मंजू और सास गौरा देवी का गला काटकर हत्या कर दी है। घटनास्थल का पूछने पर आरोपित रामकिशन ने चंदलाई पुलिया के पास बताया। थाना क्षेत्र शिवदासपुरा होने की कहकर चाकसू थाने आने के बारे में पूछने पर रामकिशन ने बताया कि चाकसू थाना घर के पास था, इसलिए यहां आ गया। चाकसू थाना पुलिस रामकिशन और तीनों बच्चों को लेकर शिवदासपुरा थाने पहुंची। शवों के बारे में पूछने पर रामकिशन ने पुलिस को बताया कि वह मकान नंबर नहीं जानता, लेकिन उनको ले जा सकता है। रामकिशन को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कमरे में मंजू व गौरा देवी का लहुलुहान शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। जिसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया।
पत्नी के चरित्र पर था शक – पुलिस ने आरोपित पति रामकिशन सैनी को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। पूछताछ में रामकिशन ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के बाद से उसके पास कोई काम भी नहीं था। किसी ने किसी बात को लेकर अक्सर पत्नी मंजू से विवाद होता रहता था। ऊपर से आए दिन की परेशानी। पत्नी का किसी और से अवैध संबंध थे। उसका चरित्र सही नहीं था। इस बात को लेकर भी आए दिन विवाद होता था। चाकसू थाना पुलिस ने बताया कि रात के समय जब रामकिशन अपने तीनों बच्चों को बाइक पर बैठाकर थाने लाया ओर बच्चों से भी पूछताछ की तो किसी के चेहरे पर शिकन या दुख नहीं था। बच्चे भी अपने पिता के साथ ही
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Double Murder in Jaipur – Murder of wife and mother-in-law, killing three husbands on bike, killer husband reaches police station
[ad_2]
Source link