[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 28 जुलाई 2020 12:10 PM
जयपुर। प्रताप नगर इलाके में चाय की थड़ी पर बैठे छात्र पर मंगलवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। धारदार हथियार से वार कर लहुलुहान हालत में छात्र को सडक़ पर पड़ा देखकर हमलावर भाग निकले। पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
एसएचओ पुरूषोत्तम मेहरिया ने बताया कि जानलेवा हमले में घायल बृजेश चौधरी मूलत: भरतपुर का रहने वाला है। वह सेक्टर-11 प्रताप नगर में किराए से रहता है और मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। घटनाक्रम के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े 8 बजे बृजेश चौधरी हल्दीघाटी मार्ग पर स्थित चाय की थड़ी पर गया था। थड़ी पर बैठ चाय पीने के दौरान अभय और यश बाइक पर आए। जिन्होंने अपने साथ लाए धारदार हथियार से बृजेश चौधरी पर हमला बोल दिया। धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार बृजेश पर कर लहुलुहान कर दिया। जिसके बाद दोनों बाइक लेकर भाग निकले।
पहुंचाया अस्पताल, पकड़ा गया बदमाश : धारदार हथियार से वार कर छात्र पर जानलेवा हमला करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत लहुलुहान बृजेश को अस्पताल में भर्ती कराया। शरीर पर गहरे जख्मों पर करीब 40 टांके आने की चिकित्सकों की ओर से बताया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई कर जानलेवा हमला करने वाले अभय अभय निवासी गोविन्दपुरा सांगानेर सदर को पकड़ लिया, जबकि साथी यश निवासी सेक्टर-8 प्रताप नगर की तलाश की जा रही है। पुलिस प्रथमदृष्टया पूछताछ में स्कूल में पढऩे के दौरान हुए विवाद को लेकर बृजेश से बदला लेने के लिए धारदार हथियार से हमला करना सामने आया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Deadly attack on student with sharp weapon in Jaipur
[ad_2]
Source link