Home Crime जयपुर में नाकाबंदी में लगे बेरिकेट को घसीट ले गई कार, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

जयपुर में नाकाबंदी में लगे बेरिकेट को घसीट ले गई कार, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

0
जयपुर में नाकाबंदी में लगे बेरिकेट को घसीट ले गई कार, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

[ad_1]

1 of 1

Policemen narrowly drag carriage to barricet engaged in blockade in Jaipur - Jaipur News in Hindi




जयपुर। सांगानेर इलाके में रात्रि नाकाबंदी के दौरान तेजगति कार बेरिकेट को तोडक़र अपने साथ घसीट ले गई। हादसे में तैनात पुलिसकर्मी व कार सवार बाल-बाल बच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिस शाखा के एसआई रामअवतार ने मामला दर्ज कराया है। रविवार रात को रात्रि नाकाबंदी आश्रम मार्ग तिराहा पर लगाई गई थी। उनके साथ ही एएसआई रामलाल, कांस्टेबल मुकेश कुमार, महिला कांस्टेबल ममता व पूनम देवी ड्यूटी पर तैनात थी। घटनाक्रम के मुताबिक, रात करीब सवा 2 बजे सांगानेर की ओर से आ रही तेजगति कार ने नाकाबंदी तोड़ी और वहां लगे बेरिकेट को टक्कर मारकर करीब 200 मीटर अपने साथ घसीट ले गई।

हादसे के दौरान नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मियों ने सडक़ किनारे होकर अपनी जान बचाई। बोनट में बेरिकेट फंसने से कार रूक गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार में सवार दोनों युवक हिण्डौन करौली निवासी गौरव व राघव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची सांगानेर थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त किया। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह दोस्ती की कार लेकर जयपुर घूमने आए थे। कार अनियंत्रित होने से बेरिकेट में जा घुसी।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Policemen narrowly drag carriage to barricet engaged in blockade in Jaipur



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here