[ad_1]
khaskhabar.com : बुधवार, 26 अगस्त 2020 12:34 PM
जयपुर। बनीपार्क इलाके में स्थित एक कार्यालय में कार्यरत नौकर बैग में रखे सवा दो लाख रुपए चुराकर मालिक को फटका लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि भास्कर मार्ग बनीपार्क निवासी पुनीत पुलासरिया ने मामला दर्ज कराया है कि उसका इवा वायटेक प्राईवेट लिमिटेड के नाम से भास्कर मार्ग पर कार्यालय है। उसने कार्यालय में नकदी भरा बैग रख रखा था। कार्यालय का भुगतान करने के लिए बैग निकाला, तो उसमें रखे 2 लाख 25 हजार रुपए गायब मिले।
जिसके बाद से ही कार्यालय में कार्यरत नौकर भी गायब मिला। नौकर पर शक होने पर कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बार-बार संपर्क करने का प्रयास करने पर भी नौकर का पता नहीं चल सका। पीडि़त की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित नौकर की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-In Jaipur, the servant shot the owner 2.25 lakh
[ad_2]
Source link