[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 18 अगस्त 2020 3:15 PM
जयपुर। सुभाष चौक इलाके में स्थित पटाखे के एक कारखाने में मंगलवार दोपहर आग लगने से दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से कारखाने में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
पुलिस ने बताया कि पानी के दरोबा के पास शंकर कॉलोनी में एक मकान में पटाखे का कारखाना चलता है। दोपहर करीब 2 बजे अचानक बंद कारखाने में आग लग गई। धुएं के साथ आग की लपटों को उठता देखकर इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मकान की दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को सकुशल मकान से बाहर निकाला। जिसके बाद सूचना पर पहुंची चार दमकलों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शोर्ट सर्किट से लगना मान रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कारखाने में रखे पटाखे के बारूद से भी कई छोटे विस्फोट की आवाज आई। हालांकि पुलिस ने किसी व्यक्ति के आग या पटाखे के बारूद की चपेट में आकर जख्मी होने से इंकार किया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Panic in firecracker factory in Jaipur
[ad_2]
Source link