Home Crime जयपुर में पार्टनरशिप देने के नाम पर हड़पे 30 लाख

जयपुर में पार्टनरशिप देने के नाम पर हड़पे 30 लाख

0
जयपुर में पार्टनरशिप देने के नाम पर हड़पे 30 लाख

[ad_1]

1 of 1

30 lakhs in the name of giving partnership in Jaipur - Jaipur News in Hindi





जयपुर। भांग का ठेका खुलने पर पार्टनरशिप देने के नाम पर तीस लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सोडाला थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई कालूराम ने बताया कि बाबा रामदेव नगर गुर्जर की थड़ी निवासी सेवाराम ने प्रकरण दर्ज कराया है कि नरोत्तमपुरा सांगानेर निवासी धन्नालाल चौधरी उसका पुराना परिचित है। गत फरवरी माह में आरोपित धन्नालाल चौधरी उससे मिलने आया। उसने बताया कि मार्च के आखिरी तक भांग का ठेका खुलेगा, जिसके फार्म भरे जा रहे है। भांग का ठेका खुलने पर पार्टनरशिप देने का झांसा दिया। बातों में आने पर आरोपित धन्नालाल ने उसे अपने परिचित राजेश शर्मा, मोमराज, ओम, संजय खण्डेलवाल से मिलवाया। आरोप है कि भांग के ठेका खुलने पर पार्टनरशिप के नाम पर आरोपितों ने उससे 30 लाख रुपए ले लिए। आरोपितों के परिचित के ठेका खुला, तो उसे पार्टनरशिप देने का झांसा देते रहे। तीन माह बीतने के बाद भी आरोपित न ही पार्टनरशिप दे रहे है और नहीं रकम वापस लौट रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-30 lakhs in the name of giving partnership in Jaipur



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here