[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 25 अगस्त 2020 5:43 PM
जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने गारमेंट व्यापारी पर फायरिंग के मामले में फरार हथियारबंध तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपितों को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि फायरिंग मामले में आरोपित कन्हैया लाल सैनी उर्फ काना माली (29), बाबूलाल कटारिया (30) और वीरेंद्र कुमार उफऱ् वीरू (24) निवासी बंबाला कच्ची बस्ती सांगानेर को गिरफ्तार किया गया हैं। इस पुलिस मामले में मुख्य आरोपित के.के. मीणा सहित पांच आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश हथियार तस्करी से जुड़े हुए है, जोकि नीमच से 25 हजार में पिस्टल और 2500 में देशी कट्टा खरीद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 50 हजार में पिस्टल और 6 हजार में देशी कट्टा बेचते हैं। गौरतलब है कि 16 जुलाई की दोपहर कार सवार गारमेंट व्यापारी विक्रम शर्मा पर बदमाशों ने फायरिंग की थी।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Arrested three crooks arrested in Jaipur firing case
[ad_2]
Source link