[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 28 सितम्बर 2020 6:25 PM
जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बालश्रम के लिए तस्करी कर आए बालश्रमिको को सोमवार को मुक्त कराया है। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि बालश्रमिकों की तस्करी के आरोप में बस चालक छीतरमल जाट (45) निवासी खण्डेला सीकर, ईश्वर सिंह (53) निवासी मण्डावा झुंझुंनू हाल बजरंग वाटिका खोरा बीसल झोटवाडा, शरीफ कुरैशी (46) निवासी खुदागंज नालन्दा बिहार हाल संजय नगर भट्टाबस्ती, अशोक मांझी (30) निवासी बजरीगढा गया बिहार और मोहम्मद अजहर (30) निवासी गया बिहार हाल मंगोलपुरी नार्थ दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार से बालश्रम कराने के लिए बच्चों को बस के जरिए जयपुर लाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर नाकाबंदी कर संदिग्ध बस को पकड़ा। तलाशी में उसके 16 बालश्रमिक मिले। जिन्हें मुक्त करवाकर पांचो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जब्त बस के असली नंबरों पर काली टेप लगाकर नंबर बदलकर वारदात को अंजाम देने का नया तरीका ईजाद किया गया।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Five arrested, including bus driver, smuggled for child labor in Jaipur
[ad_2]
Source link