[ad_1]
khaskhabar.com : शनिवार, 29 अगस्त 2020 11:52 AM
जयपुर। भट्टाबस्ती इलाके में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान के भीड़ इकठ होते देखकर लोगों को जाने की कहना भारी पड़ गया। आधा दर्जन लोगों ने होमगार्ड जवान से जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि होमगार्ड जवान गिरधारी ने मामला दर्ज कराया है कि 27 अगस्त को उसकी ड्यूटी लंकापुरी चौराहा पोइंट पर लगी थी। रात करीब पौने 11 बजे जेपी कॉलोनी लंकापुरी के सामने 15-20 लोग इकठ हो रहे थे। भीड़ इकठ होते देखकर होमगार्ड गिरधारी अपने साथी के साथ वहां पहुंचा और लोगों को भीड़ नही कर घर जाने को कहा।
इसी बात को लेकर आरोपित रिजवान ने कहा कि तुम कौन होते हो बोलने वाले और लात-घुसों से मारपीट शुरू कर दी। आरोपित ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर होमगार्ड गिरधारी के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद उसे व उसके साथी होमगार्ड को जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Home crowd stopped fighting in Jaipur, gathering stopped
[ad_2]
Source link