Home Crime जयपुर में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, घंटेभर की मशक्कत के बाद उतारा

जयपुर में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, घंटेभर की मशक्कत के बाद उतारा

0
जयपुर में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, घंटेभर की मशक्कत के बाद उतारा

[ad_1]

1 of 1

Youth climbed mobile tower in Jaipur, landed after hours of effort - Jaipur News in Hindi




जयपुर। एमआई रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय में स्थित मोबाइल टॉवर पर मंगलवार सुबह एक युवक के चढक़र हंगामा करने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल उसे नीचे उतारा।

पुलिस ने बताया कि बीएसएनएस कार्यालय में लगे मोबाइल टॉवर पर सुबह करीब पौने 9 बजे एक युवक चढ़ गया। मोबाइल टॉवर पर चढक़र हंगामा मचा रहे युवक को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस टीम की मदद से टॉवर से नीचे उतारा।

पूछताछ में उसने अपना नाम फागी निवासी कजौड़मल बताया। उसका कहना था कि उसने करीब चार माह पूर्व बीएसएनएल कार्यालय में ठेकेदार के माध्यम से गाड़ी लगाई थी। जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। बार-बार ठेकेदार से भुगतान करने की कहने पर भी रुपए नहीं दे रहा है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here