[ad_1]
khaskhabar.com : बुधवार, 29 जुलाई 2020 12:24 PM
जयपुर। बजाज नगर पुलिस ने खाली प्लॉट में शराब पी रहे नौ व्यक्तियों के खिलाफ राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को जमानत लेकर रिहा कर दिया।
एसएचओ मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत आरोपित पुष्पेन्द्र सिंह (35) निवासी प्रेम विहार गोनेर रोड खोह नागोरियान, छेलाराम (30) व सतीश कुमार (42) निवासी छत्तीसगढ़ हाल गांधी नगर रेलवे स्टेशन गेट नंबर-2 टोंक रोड, धमेन्द्र गुर्जर (25) व चेतन गुर्जर निवासी बदनोर भीलवाडा, स्वपनजीत (25) निवासी आसाम हाल खानाबदोश टोंक फाटक, रामराज (35) निवासी सेक्टर-26 प्रताप नगर, मुकेश जोशी (40) निवासी सेक्टर-3 मालवीय नगर और नन्दू सिंह (30) निवासी थोई सीकर हाल सैल्समेन अंग्रेजी शराब का ठेका हिम्मत नगर पुलिया बजाज नगर को गिरफ्तार किया गया है। हिम्मत नगर टोंक रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान के पास स्थित खाली प्लॉट में बैठकर सोमवार शाम को शराब पी रहे थे। कोरोना महामारी के दौरान बिना मास्क व सोशल डिस्टेटिग की पालना नही करने पर पुलिस ने राजस्थान महामारी अध्यादेश और आपदा प्रबधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिसमें अंगे्रजी शराब की दुकान का सैल्समेन भी शामिल है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Nine people arrested under Jaipur epidemic ordinance in Jaipur
[ad_2]
Source link