[ad_1]
khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 2:18 PM
जयपुर। कालवाड थाना पुलिस ने लारेंस विश्नोई गैंग के एक गुर्गे को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया है। फर्जी नाम-पते की आईडी से निवास कर रहे गुर्ग के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस को उसके मोबाइल में लोरेंस से बातचीत करने के सबुत भी हाथ लगे है।
डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन ने बताया कि थानाधिकारी लोकपाल सिंह राठौड़ उपनिरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि लारेंस विश्नोई गैंग का एक बदमाश कालवाड क्षेत्र मे रह रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्धों पर नजर रखना शुरू किया। पुलिस ने संदिग्ध शक्स बलजिन्दर सिंह निवासी अटारी रामपुरा एसअीएस नगर पंजाब को हिरासत में लिया।
जिसके पास बलजिन्दर नाम के आधार कार्ड के जरिए संदेह बढऩे पर सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपित ने अपना असली नाम सुरेन्द्र जाट (22) निवासी सुनारो का मोहल्ला सदर नागौर होना बताया और फर्जी आधार कार्ड के जरिए निवास करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Laurence Vishnoi gang henchman arrested in Jaipur, taking residence with fake name and address ID
[ad_2]
Source link