[ad_1]
khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 5:23 PM
जयपुर। जयपुर आयुक्तालय की क्राईम ब्रांच की टीम व बगरू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर वाहन चोर गिरोह का शुक्रवार को पर्दाफास किया है। पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो दर्जन चौपहिया/दुपहिया वाहन बरामद किए है। पुलिस वाहन चोर गिरोह से पूछताछ कर रही है।
पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के बदमाश राकेश बागड़ा (25) निवासी बागड़ो की ढाणी धानक् या रोड बेगस बगरू, बाबुलाल उर्फ कालू मीणा (19) निवासी मीणों की ढाणी बेगस बगरू, मुकेश उर्फ बोदू यादव (30) निवासी सुलतानियों की ढाणी रामसिंहपुरा बगरू, छोटूराम गुर्जर (29) निवासी लाखावाली ढाणी बेगस बगरू, वसीम खान उर्फ गोलू (19) निवासी कच्ची बस्ती दरसुलिया बगरू, फुलचन्द सिंह (20) निवासी रामसिंहपुरा बगरू और गणेश उर्फ गज्या गुर्जर (37) निवासी लाखावाली ढाणी बेगस बगरू को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक पिकअप लोडिंग वाहन, एक पिकअप का चेसिस व 22 बाइक के साथ ही फर्नीचर का सामान बरामद किया गया है।
15 दिन तक सीएसटी लगी रही पीछे – पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के बाद ग्रामीण इलाकों में भी वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखकर सीएसटी टीम को लगाया गया। करीब 15 दिन सीएसटी की टीम पुलिस निरीक्षक लखन खटाना के नेतृत्व में बगरू, भांकरोटा व करधनी इलाके में निगाह बनाकर रखी गई। जिसके बाद गिरोह के सातों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरोह का सरगना राकेश बागड़ा व मुकेश उर्फ बोदू व उनकी गैंग के सदस्य नशे के आदी है, नशे की पूर्ति करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पूछताछ में गिरोह ने हाईवे पर एक्सीडेंट के बाद घायल को अस्पताल भेजने के बाद उसकी भी बाइक चुरा ले जाना स्वीकार किया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Vehicle thief gang busted in Jaipur, 24 vehicles recovered from 7 miscreants
[ad_2]
Source link