Home Crime जयपुर में हथियारबंध चार अंतर्राज्यीय हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

जयपुर में हथियारबंध चार अंतर्राज्यीय हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

0
जयपुर में हथियारबंध चार अंतर्राज्यीय हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

Four interstate hardcore criminals arrested in Jaipur - Jaipur News in Hindi




जयपुर। पुलिस आयुक्तालय की क्राईम ब्रांच की टीम ने मानसरोवर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर शुक्रवार को हथियारबंध चार अंतरराज्यीय हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरेापितों के कब्जे से अवैध हथियार, आजौर व एक कार बरामद की गई है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि अंतर्राज्जीय हार्डकोर अपराधी दिनेश जाट (27) निवासी गांव हरिबल्लभपुरा चाकसू हाल कावेरी पथ मानसरोवर, जितेन्द्र खटीक (24) निवासी गांव बढोरा बावण्डा नागौर, जोगेन्द्र जाट (29) निवासी सतनाली महेन्द्रगढ़ हरियाणा और सुरेन्द्र माली (27) निवासी गांव ढाणी कोजिन्दा मंडाणा कला सदर नारनौल महेन्द्रगढ हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस व चोरी के उपकरण व एक कार जब्त की गई है।

चोरी है मुख्य काम –
सीएसटी पुलिस निरीक्षक लखन खटाना ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपित शातिर वाहन चोर है। आरोपित दिनेश जाट हत्या, लूट, आम्र्स एक्ट का हार्डकोर अपराधी है। आरोपित सुरेन्द्र माली नारनौल सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पूछताछ में गिरोह के सरगना दिनेश जाट ने बताया कि अपराधिक वारदातों के बाद उसके सम्पर्क में मूलत: कोलकता पहाडग़ंज दिल्ली में रहने वाली तवायफ से लिवइन-रिलेशन में रह रहा है। जिसको गिरोह में शामिल कर लिया, जिसके बाद रेवाडी हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के बड़े व्यापारी से संपर्क साधकर जाल में फंसाकर उसको दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर व्यवासायी से लाखों रुपए वसूल करना स्वीकार किया है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Four interstate hardcore criminals arrested in Jaipur



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here