Home Crime जयपुर में 18 हजार 512 वाहन जब्त, 1.68 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला

जयपुर में 18 हजार 512 वाहन जब्त, 1.68 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला

0
जयपुर में 18 हजार 512 वाहन जब्त, 1.68 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला

[ad_1]

1 of 1

18 thousand 512 vehicles seized in Jaipur, Rs 1.68 crore fine recovered - Jaipur News in Hindi




जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से लॉक डाउन में अनावश्यक व बिना कारण आवाजाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लघंन कर वाहनों की आवाजाही को लेकर 18 हजार 512 वाहनों को जब्त किया। जिसके एवज में 1 करोड़ 68 लाख 10 हजार 150 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

यहां इतने वाहन जब्त और वसूला जुर्माना –

जयपुर कमिश्नरेट के उत्तर जिले में 2 हजार 22 वाहन जब्त किए गए। जुर्माना में 2 लाख 77 हजार 150 रुपए वसूले गए।

जयपुर कमिश्नरेट के दक्षिण जिले में 3 हजार 123 वाहन जब्त कर 67 लाख 800 रुपए जुर्माना वसूला गया।

जयपुर कमिश्नरेट के पूर्व जिले में 4 हजार 360 वाहनों को जब्त किया गया। जुर्माना के तहत 1 करोड़ 74 लाख 5 हजार 450 रुपए वसूला गया है।

जयपुर कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में 6 हजार 783 वाहनों को जब्त कर 1 करोड़ 48 लाख 1 हजार 450 रुपए जुर्माना वसूला गया।

जयपुर कमिश्नरेट में यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार 224 वाहनों को जब्त किया गया। जुर्माना के तहत 1 करोड़ 26 लाख 35 हजार 300 रुपए वसूला गया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-18 thousand 512 vehicles seized in Jaipur, Rs 1.68 crore fine recovered



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here