[ad_1]
khaskhabar.com : गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 5:39 PM
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने सात हजार रुपए की रिश्वत लेते एक पटवारी को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम घूसखोर पटवारी से पूछताछ कर रही है।
एसीबी के उप अधीक्षक चित्रगुप्त महावर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अरूण कुमार बैरवा (29) घटिवाली तहसील फागी का पटवारी है। रामकुई पचार कालवाड निवासी राजेश गौरा ने मंगलवार को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम चित्तौडा रेनवाल फागी में स्थित भूमि का विरासत का नामान्तरण खोलने की एवज में पटवारी अरूण कुमार रिश्वत की मांग कर रहा है।
पूर्व में रिश्वत के 10 हजार रुपए ले चुका है। शिकायत पर एसीबी ने ट्रेप का आयोजन किया। रिश्वत की रकम लेने के लिए पटवारी से परिवादी ने गुरुवार सुबह संपर्क किया। घूस देने के लिए पटवारी ने परिवादी को पंचायत समिति फागी के सामने स्वंय के निजी कार्यालय पर बुलाया। रिश्वत के 7 हजार रुपए लेते ही पहले से तैनात एसीबी टीम ने पटवारी को रंगे हाथों धर-दबोचा।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link