[ad_1]
khaskhabar.com : शनिवार, 30 मार्च 2024 9:58 PM
पांच अभियुक्त गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक वारदातें की स्वीकार
जयपुर/जैसलमेर। ऑपरेशन मरू वज्र प्रहार के अंतर्गत जैसलमेर जिले की सांकड़ा थाना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर सोलर प्लांट से केबल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने पूछताछ में एक दर्जन से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 3 नवंबर 2023 को चेकमेट सिक्योरिटी सर्विस के रघुवीर सिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह कजासर स्थित 300 मेगावाट सौलर प्लांट का एरिया मैनेजर है। कजासर, खुहड़ा व नेडान से सितंबर व अक्टूबर महीने में रात के समय करीब एक दर्जन से अधिक बार में करीब 22000 मीटर से अधिक केबल चोरी हुई है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज का जांच शुरू की गई।
सोलर प्लांट में चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी व सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ उगम राज सोनी के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार प्रजापत पुत्र सोनाराम (23), सीताराम मेघवाल पुत्र बीरबल (25), सुनील भील पुत्र कस्तूरा राम (18), सत्यप्रकाश पालीवाल पुत्र पन्नालाल (34) एवं शाहरुख खान पुत्र मजीत खान (18) पोकरण थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।
आरोपी सोलर प्लांट से करीब 2 किलोमीटर दूर अपना वाहन खड़ा कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर प्लांट में घुस जाते थे। वहां मॉड्यूल के नीचे लगी केबल को काटकर डीसी केबल चोरी कर ले जाते थे।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Big motion by Sankara police station in Jaisalmer district gang concerned in theft from photo voltaic plant uncovered
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link