[ad_1]
khaskhabar.com : बुधवार, 31 जनवरी 2024 1:24 PM
गाजियाबाद। गाजियाबास पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई। लोनी बॉर्डर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में ज्वैलरी शॉप में चोरी करने वाले गैंग के 3 बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। दो बदमाशों को पैर में गोलियां लगी हैं और एक अन्य को कांबिंग कर पकड़ा गया।
लोनी बॉर्डर क्षेत्र में 10 जनवरी की रात ज्वैलरी शॉप में एक बड़ी चोरी हुई थी। करीब 12-13 चोरों ने लोहे की रॉड से दुकान का शटर उठाया और करीब 40 लाख रुपए कीमत के जेवरात चुराकर ले गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
बदमाशों की इतनी संख्या देख लोगों ने उस समय पुलिस की कार्यप्रणाली पर खूब सवाल उठाए थे।
अंकुर विहार क्षेत्र के एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया, 30 जनवरी को देर रात मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि ये गैंग फिर से एक्टिव है और कोई नई घटना करने की तैयारी में है। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस, स्वाट टीम ग्रामीण जोन ने लालबाग क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन व्यक्ति टॉर्च लेकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वो फायरिंग करके भागने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वो घायल होकर गिर पड़े।
घायल बदमाश परशुराम और धर्मेंद्र हैं, जबकि तीसरा साथी कुत्ती है। तीनों आरोपियों से कुछ जेवरात व दो तमंचे बरामद हुए हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना कुबूली है। पुलिस ने बताया, आरोपियों से पूछताछ में इनके कुछ गैंग मेंबर के नाम व पते मिल गए हैं। उनकी तलाश में टीमें रवाना कर दी गई हैं।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Ghaziabad police encounter with thieves in jewelery store, three arrested
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link