Home Crime झारखंड के गुमला में एक करोड़ रुपए मूल्य का अफीम जब्त, सरगना फरार

झारखंड के गुमला में एक करोड़ रुपए मूल्य का अफीम जब्त, सरगना फरार

0
झारखंड के गुमला में एक करोड़ रुपए मूल्य का अफीम जब्त, सरगना फरार

[ad_1]

1 of 1

Opium worth one crore rupees seized in Gumla, Jharkhand, kingpin absconding - Ranchi News in Hindi




रांची। झारखंड के गुमला जिले की पुलिस ने सिसई थाना क्षेत्र से करीब एक करोड़ रुपए मूल्य का अफीम जब्त किया है। अफीम कारोबार का सरगना बीरेंद्र साहु फरार हो गया।

एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताया गया कि एसपी को सूचना मिली थी कि सिसई का रेड़वा निवासी बीरेंद्र साहु अपनी कार में भारी मात्रा में अफीम लेकर घर पहुंचने वाला है। इसपर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने रेड़वा पहुंचकर बीरेन्द्र साहु के घर की घेराबंदी की और उसके आने का इंतजार करने लगी।

जैसे ही वह अपनी कार से घर की चारदीवारी के अंदर घुसा, पुलिस भी पीछे से पहुंच गई। पुलिस को देखकर बीरेंद्र कार से उतर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला।

पुलिस ने कार से 1.130 ग्राम और उसके बाद उसके घर की तलाशी के दौरान 8.954 किलोग्राम अफीम जब्त किया।

एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि 10.84 किलोग्राम अफीम का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ है। इस मामले में सिसई थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Opium value one crore rupees seized in Gumla, Jharkhand, kingpin absconding


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here