प्रतापगढ़। रठांजना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कार सवार तस्कर प्रकाश कुमावत पुत्र चेनाराम निवासी बरखेड़ा को गिरफ्तार कर उसके पास से 600 ग्राम अवैध अफीम और बिक्री रकम 12.18 लाख रुपए बरामद की। पूछताछ के बाद रविवार को सप्लायर रामनिवास कुमावत पुत्र देवीलाल निवासी चमलावदा को गिरफ्तार कर उसके घर से 3 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गई।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए एएसपी भागचंद मीणा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सीओ सुदर्शन पालीवाल के सुपरविजन और एसएचओ रठांजना देवी लाल के नेतृत्व में टीम द्वारा शनिवार को गश्त के दौरान बरखेड़ा रोड पर एक सन्दिग्ध स्विफ्ट कार को रोका।
पूछताछ में कार सवार की गतिविधि सन्दिग्ध लगने पर तलाशी ली गई तो पास वाली सीट के आगे रखे एक थैले से 12.18 लाख रुपए नगद और एक प्लास्टिक की थैली से कुल 600 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी प्रकाश कुमावत को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने चमलावदा निवासी रामनिवास कुमावत से अफीम लाना बताएं। इस सूचना पर आरोपी के घर दबिश देकर 3 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गई। बरामद अफीम की कीमत करीब 12 लाख हैं। फिलहाल पुलिस की टीम दोनों अभियुक्तों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[adinserter block=”4″]
Source link