[ad_1]
हमीरपुर। युवा पीढ़ी सिंथैटिक नशे की आदी हो रही है और नशे के दलदल में फंसकर अपना भविष्य बर्वाद कर रही है। पुलिस आए दिन चिटटे का नशा करने वाले तस्करों व युवकों पर कार्रवाई कर रही है। हमीरपुर जिला के तहत उपमंडल टौणी देवी की लगदेवी पंचायत में भी पुलिस ने दो व्यक्तियों से 9.36 ग्राम चिटटे के साथ गिरफतार किया है।
जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर करीब 1.15 बजे टिहरा की तरफ से माइनिंग व यातायात चैकिंग पर पुलिस गश्त कर रही थी इसी दौरान उहल की तरफ से एक अल्टो कार आई जिसे पुलिस ने रोककर कार की तलाशी लेनी चाही तो गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों ने एकदम अपनी खिड़की खोलकर भागने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस को गाड़ी के गियर बाॅक्स में 9.36 ग्राम चिटटा बरामबद किया है।
चौकी प्रभारी टौणीदेवी यशवीर सिंह ने बताया कि संधोल थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बाकर खड्ड में लगदेवी गांव के 51 वर्षीय कमल देव व दोसडका गांव के 46 वर्षीय अश्वनी कुमार से चिट्टा बरामद किया है, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link