[ad_1]
khaskhabar.com : बुधवार, 24 जनवरी 2024 5:10 PM
दौसा (ब्यूरो)। शहर के नीलकंठ महादेव मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले नीलकंठ महादेव मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर चोर हजारों की नकदी चुरा ले गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली, डीएसटी व साईबर टीमों का गठन किया गया।
टीमों द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर समेत करीब 80-90 सीसीटीवी कैमरों के फूटेज का अवलोकन कर तकनीकी संसाधानों की सहायता से घटना स्थल व संदिग्धों का बारीकी से निरीक्षण किया। भांडारेज, रामपुरा, खवारावजी, राणोली व खान भांकरी में दबिश देकर विक्रम व रोडमल बावरिया को डिटेन किया गया।
गहनता से पूछताछ की तो 20-21जनवरी की रात को नीलकंठ महादेव मंदिर में वारदात करना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर चोर हैं जिनसे चोरी की रकम के बारे में पूछताछ जारी है। इनसे अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना है।
गिरफ्तार अभियुक्त
विकम पुत्र गंगाराम बावरिया निवासी चलाना बालाजी तन रामपुरा थाना सैंथल व रोडमल पुत्र देवकरण जाति बावरिया निवासी बावरिया ढाणी तन खानभांकरी थाना सदर है। इनमें विक्रम जाति बावरिया अपराधिक प्रवृत्ति का है। पुलिस टीम में एसआई कैलाश चंद, एएसआई हेतराम, मिश्रीलाल, डीएसटी एचसी प्रदीप राव, नरसी, प्रेमनारायण, राजूलाल, विजय कुमार, बालकेश, घनश्याम राजेन्द्र, रेवड़मल, मीठालाल, कुम्हेर, अजय, उर्मिला थे।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Dausa Neelkanth Mahadev Temple theft uncovered: 80-90 CCTVs searched, then two thieves caught and arrested
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link