[ad_1]
khaskhabar.com : बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 11:09 AM
कानपुर (उत्तर प्रदेश)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में मुगलसराय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कई लाख के कछुए बरामद कर 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी गोविंदपुरी (कानपुर) आरपीएफ सुरुचि शर्मा के नेतृत्व में की गई।
सुरुचि शर्मा के मुताबिक, ट्रेन से बरामद 157 छोटे-बड़े कछुओं की कीमत करीब 5.28 लाख रुपये आंकी गई है।
21 बोरियों में मिले कछुओं का वजन करीब 400 किलो है।
कछुओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मुगलसराय में वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया है।
सुरुचि शर्मा ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में कॉन्स्टेबल चंद्रवीर सिंह, गौतम चौधरी, अनिल और धर्मेंद्र सुरक्षा ड्यूटी पर मौजूद थे।
उन्होंने कहा, ”ट्रेन (12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस) रात 8.15 बजे मिजार्पुर से रवाना हुई, चेकिंग के दौरान बोरों में तस्करी कर लाये जा रहे कछुए मिले।”
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मुगलसराय के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंचने पर उन्हें ट्रेन से उतार दिया गया। कछुओं को वन विभाग के अमले को सौंप दिया गया।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link