[ad_1]
khaskhabar.com : बुधवार, 16 सितम्बर 2020 6:37 PM
जयपुर। पुलिस आयुक्तालय की ओर से बुधवार को एक्सन अग्रनेटस गन अभियान की शुरूआत की गई है। पुलिस कमिश्ररेट ने अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन में 15 बदमाशों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियारों को जखीरा पकड़ा है। पुलिस आम्र्स एक्ट में पकड़े बदमाशों से हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर उसमें पीछे सप्लायसर की तलाश कर रही है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्वत ने बताया कि एक्सन अग्रनेटस गन अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान में सीएसटी, डीएसटी की चारो टीमों के साथ ही कमिश्नरेट की थाना पुलिस अवैध हथियारों रखने व सप्लाई करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी। अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट में 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में देशी कट्टा, पिस्टल, बन्दूक व कारतूस बरामद किए गए है।
ये हुए गिरफ्तार और यह हुआ बरामद – पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अभियान के तहत आम्र्स एक्ट में आरेापित राकेश बुनकर (26) निवासी निवाई टोंक हाल रामपुरा रोड जयपुर, कमल जादौन निवासी सपोटरा करौली, राहुल शर्मा निवासी विश्वकर्मा, सूरज निवासी करधनी, रजत निवासी मथुरा गेट भरतपुर, मम्मू खान निवासी फिरोजपुरा कोटखावदा, कृष्णा नामा उर्फ जितेन्द्र नामा निवासी नामदेव कॉलोनी सांगानेर, शेखर सिंह उर्फ सरजू निवासी लक्ष्मी नगर विहार करणी विहार, चेतन निवासी गोकुलपुरा हनुवन्त नगर करधनी, गौतम सिंह निवासी लुणसर कुचेरा नागौर, अभय सिंह निवासी ईटावा उत्तर प्रदेश, विनीत सिंह निवासी मौलासर नागौर, मोहम्मद सलमान निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश और हमिद खान निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से 11 देशी कट्टा, 4 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 1 एकनाली बन्दूक, 1 टोपीदार बन्दूक, 2 एयरगन, 151 जिन्दा कारतूस व 82 खाली कारतूस बरामद किए गए है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Police Commissionerate launches Exxon Agranets Gun campaign, 15 arrested, illegal weapon caught
[ad_2]
Source link