[ad_1]
khaskhabar.com : बुधवार, 03 मई 2023 07:07 AM
झुंझुनूं । पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकांड में बगढ़ थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अमित कुमार जाट पुत्र शिवदान सिंह (35) निवासी पोषाणा, थाना गुढा गौड़जी, झुन्झुनू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घटना के मुख्य अभियुक्त रवि बलौदा को दो बार दिल्ली पुलिस के साइबर एक्सपर्ट से मृतक राकेश के मोबाइल की लोकेशन प्राप्त कर उपलब्ध कराई थी।
झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 9 सितंबर 2022 की रात 8:00 बजे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया निवासी भड़ौंन्दा खुर्द थाना बगड़ की गाड़ी को टक्कर मारकर हत्या कर दी गई थी। उसे दिनेश माल सरिया, अरविंद गब्बर, प्रदीप माँगवा, देशबंधु, रवि बलौदा, विश्व बंधु, अजीत बाबा, उमेश बाबल, सोनू, इमरान, मंजीत झाझडिया, रमेश कुमार, कुलदीप द्वारा रुकवाया गया। गाड़ी से नीचे उतार सरिये, पाइप और लाठियों से बुरी तरह पीटा गया।
घटना में वांछित आरोपियों की तलाश के दौरान बगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार को सूचना मिली कि अमित कुमार जेतपुरा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी में आया है। कुछ देर में वापस फरार हो जाएगा। सूचना पर एएसपी डॉ तेजपाल सिंह व सीओ रोहिताश लाल देवेन्दा के सुपर विजन में थाना बगड़ से गठित टीम द्वारा आरोपी अमित कुमार को मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किया गया।
एसपी कच्छावा ने बताया कि अमित कुमार दिल्ली पुलिस में है। इसने दिल्ली पुलिस के साइबर एक्सपर्ट से मृतक राकेश कुमार के मोबाइल नंबर की लोकेशन मंगवा कर घटना के मुख्य आरोपी रवि बलौदा को उपलब्ध करवाई थी। लोकेशन के आधार पर मुख्य आरोपियों ने 8 सितंबर को राकेश का बीकानेर से झुंझुनू तक पीछा किया, लेकिन उस दिन राकेश उनके हाथ नहीं लगा।
अगले दिन फिर से अमित कुमार से लोकेशन प्राप्त कर राकेश की उपस्थिति का पता लगा आरोपियों ने योजना बना घटना को अंजाम दिया। अब तक इससे पहले 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी कॉन्स्टेबल अमित कुमार पोषणा ग्राम पंचायत का सरपंच प्रतिनिधि है, इसकी मां सरपंच है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Delhi Police constable arrested in former scholar union president Rakesh Jhajhadia homicide case
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link