[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 25 अगस्त 2020 1:52 PM
जयपुर। नकली डीजल बनाने वाली फैक्ट्रियों पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से प्रदेशभर में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। एक दर्जन से अधिक फैक्ट्रियों पर दबिश देकर पुलिस ने चालीस लोगों को हिरासत में लिया है।
एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) अजयपाल लाम्बा के निर्देशन में प्रदेशभर में कार्रवाई की जा रही है। क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक लखन खटाना को नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिल रही थी। सूचना पर सोमवार दोपहर से ही टीम का गठन कर प्रदेशभर में स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की जा रही है। नकली डीजल काफी दिनों से प्रदेश में फल-फूल रहा था।
क्राईम ब्रांच की टीम ने चौमूं सहित करीब एक दर्जन से अधिक फैक्ट्रियों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। सूत्र बताते है कि नकली डीजल बनाने की फैक्ट्रियों को सीज कर पुलिस ने 40 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। लुब्रिकेंट की आड़ में नकली डीजल बनाया जा रहा था। उपयोग में लिए ऑयल से नकली डीजल का निर्माण किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Raids on fake diesel making factories across the state, more than 40 people in custody
[ad_2]
Source link