Home Crime फरार चल रहे 23 ठग और बदमाशों पर 25 और 15 हजार रुपए का इनाम घोषित

फरार चल रहे 23 ठग और बदमाशों पर 25 और 15 हजार रुपए का इनाम घोषित

0
फरार चल रहे 23 ठग और बदमाशों पर 25 और 15 हजार रुपए का इनाम घोषित

[ad_1]

1 of 1

25 and 15 thousand rupees reward declared on 23 absconding thugs and miscreants - Jaipur News in Hindi




जयपुर। आपराधिक मामलों में फरार चल रहे हैं 23 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम घोषित किया है। इनमें 10 अभियुक्तों पर 25-25 हजार और 13 अभियुक्तों पर 15-15 हजार रुपए की राशि घोषित की है। इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि थाना उद्योग नगर जिला सीकर में दर्ज हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती में शामिल अभियुक्त अमरजीत सिंह व सरजीत विश्नोई निवासी रीको औद्योगिक क्षेत्र थाना बिछवाल जिला बीकानेर, ईश्वर कुमावत निवासी थाना रानोली जिला सीकर, चरणजीत सिंह उर्फ चिन्नू निवासी थाना जसवंतगढ़ जिला नागौर, सुभाष मुंड उर्फ सुभाष बराला निवासी रानोली जिला सीकर, कमल डेलू निवासी कांकडा थाना नोखा जिला बीकानेर, श्रवण विश्नोई निवासी थाना कोलायत बीकानेर, राजकुमार प्रजापति निवासी थाना सदर भिवानी हरियाणा, नवीन बॉक्सर निवासी थाना सदर भिवानी हरियाणा और सुभाष बानूड़ा निवासी थाना जीण माता जिला सीकर की सूचना देने पर 25-25 हजार रुपए इनाम रखा गया है।
इसी तरह थाना जवाहर सर्किल जयपुर में दर्ज विभिन्न एटीएम मशीनों से रुपए निकालने, सेक्सटॉर्शन और अवैध रूप से ठगी के मामले में लुप्त 13 अभियुक्तों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इनमें सियाराम गुर्जर, भीम गुर्जर, मनसो गुर्जर और सल्लू उर्फ साहिल निवासी आरसी थाना नगर भरतपुर व अकरम (28), राजकुमार गुर्जर (30) निवासी मुण्डिया थाना नगर जिला भरतपुर, शाहजहाँ मेव (25) व अनीश मेव (32) निवासी पाडला थाना खोह जिला भरतपुर, वसीम मेव (30) निवासी पाडला थाना खोह जिला भरतपुर, यूसुफ मेव (26) निवासी कुतकपुर थाना सीकरी जिला भरतपुर, जुमा उर्फ जुमर मेव निवासी कुतकपुर थाना सीकरी जिला भरतपुर हैं।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


Web Title-25 and 15 thousand rupees reward declared on 23 absconding thugs and miscreants


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here