Home Crime फर्जी आईएएस गिरफ्तार : बेटी से शादी की कह मकान मालिक को फंसाया, 2.75 लाख हड़पे

फर्जी आईएएस गिरफ्तार : बेटी से शादी की कह मकान मालिक को फंसाया, 2.75 लाख हड़पे

0
फर्जी आईएएस गिरफ्तार : बेटी से शादी की कह मकान मालिक को फंसाया, 2.75 लाख हड़पे

[ad_1]




भरतपुर। मथुरा गेट थाना पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को पकड़ा है। आरोपी सरजीत उर्फ सुरजीत सिंह पुत्र पूरन सिंह जाटव (27) धौलपुर जिले के थाना बसेड़ी इलाके में खैमरी का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि शनिवार को पटपरा मोहल्ला निवासी परिवादी महेंद्र सिंह जाटव द्वारा थाना मथुरा गेट पर आरोपी सरजीत उर्फ सुरजीत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया कि धौलपुर निवासी आरोपी सरजीत उसके मकान में किराए से रहा है। जिसने आईएएस में चयन हो जाने की कह आरपीएससी के फर्जी दस्तावेज दिखाकर उसे विश्वास में ले लिया।
कुछ दिनों बाद उसने उसकी बेटी से शादी करने की इच्छा जताई। इस बीच उसने कुल 2.75 लाख रुपए जरूरत होने की कहकर ले लिए। बाद में सारे डॉक्यूमेंट फर्जी होने का पता चला। रिपोर्ट पर मथुरा गेट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। रविवार को जांच अधिकारी एएसआई दिनेश चन्द मय टीम द्वारा फर्जी आई एस के आरोपी सरजीत को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here