[ad_1]
khaskhabar.com : बुधवार, 24 मई 2023 5:48 PM
बाड़मेर । थाना बायतु पुलिस टीम द्वारा करीब 4 साल से फरार चल रहे 5 हजार रूपये के ईनामी वांछित हार्डकोर अपराधी अशोक कुमार लेगा पुत्र मोटाराम जाट (25) निवासी नरसाली नाड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि जिले मे वांछित अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसएचओ बायतु बलदेव राम को मुखबीर से सूचना मिली कि वाछित ईनामी हार्डकोर अपराधी अशोक कुमार अपने घर आया हुआ हैं। सूचना पर एएसपी सत्येन्द्रपाल सिंह व सीओ पुष्पेन्द्र आढा के सुपरविजन में टीम गठित की गई।
एसएचओ बायतु द्वारा अपराधी की शातिरता को देखते हुए दो अलग अलग टीमे गठित करते हुए बीती रात 5 किलोमीटर पैदल चलकर अशोक लेगा के गांव में घर को चारो तरफ से घेर लिया। पुलिस की भनक लगने पर आरोपी अपने मकान की छत से नीचे कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर पड़ौस की ढाणीयो की तरफ भागने लगा।
जिसका पुलिस टीम द्वारा सतत पीछा करते हुए दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की। अपराधी से गहन अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। आरोपी अशोक थाना बायतु के 3 प्रकरणो, थाना बीजराड़ व कोतवाली के 2-2 प्रकरणो, पचपदरा, नागाणा, सिणधरी के 1-1 प्रकरण व थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ व थाना पिण्डवाड़ा जिला सिराही के 1-1 प्रकरण इस प्रकार कुल 12 प्रकरणो मे वांछित है, जो वर्ष 2019 से फरार है। जिस पर थाना बायतु के प्रकरण मे 5 हजार रूपये का ईनाम धोषित है।
अशोक लेगा जिले का हार्डकोर अपराधी है। मादक पदार्थ की तस्करी, पुलिस पर हमला करने व चोरी, नकबजनी व मारपीट करने का आदतन अपराधी है। इसके विरूद्व कुल 17 प्रकरण दर्ज है। जिसमें थाना सदर, नागाणा व बायतू मे 3-3, कोतवाली व बीजराड़ मे 2-2 व बाड़मेर के सिणधरी, पचपदरा, सिरोही के पिण्डवाड़ा एवं प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी मे 1-1 प्रकरण दर्ज है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link