Home Crime बिहार के मुजफ्फरपुर से फिर मोबाइल टावर की चोरी, FIR दर्ज

बिहार के मुजफ्फरपुर से फिर मोबाइल टावर की चोरी, FIR दर्ज

0
बिहार के मुजफ्फरपुर से फिर मोबाइल टावर की चोरी, FIR दर्ज

[ad_1]

1 of 1

Mobile tower stolen again from Muzaffarpur in Bihar, FIR registered - Muzaffarpur News in Hindi




मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर मोबाइल टावर की चोरी का मामला सामना आया है। इससे पहले भी मुजफ्फरपुर से ही मोबाइल टावर की चोरी हो चुकी है, जिसकी जांच अभी पुलिस कर रही है कि फिर से एक और मोबाइल टावर चोरी की घटना घटी है। मोबाइल टावर कंपनी ने इस मामले की प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी में न्यू कॉलोनी बालू घाट पर जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्च र कंपनी लिमिटेड का मोबाइल टावर लगा था। चोरों ने इस मोबाइल टावर के जेनरेटर सहित सभी उपकरण चुरा लिए हैं।

पुलिस ने हालांकि इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच प्रारंभ कर दी है। सिकंदर ओपी में हुए मोबाइल टावर चोरी को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मुजफ्फरपुर (नगर) पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि मोबाइल टावर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रथम ²ष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि 4-5 महीने पहले ही चोर इस टावर के सभी सामानों पर हाथ साफ कर चुके हैं और अब इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

ब्ताया जाता है कि जिस मोबाइल टावर की चोरी हुई है वह काफी दिनों से बंद पड़ा था। कंपनी की ओर से जब इसका निरीक्षण किया गया तब टावर सहित उसके सभी उपकरण गायब पाए गए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी भगवानपुर में हुए मोबाइल टावर चोरी का मामला सामने आया था। पुलिस अभी भी इस मामले का पर्दाफाश नहीं कर सकी है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here