Home Crime बिहार : घर में सोए 2 बुजुर्ग की धारदार हथियार से पेट पर वार कर हत्या

बिहार : घर में सोए 2 बुजुर्ग की धारदार हथियार से पेट पर वार कर हत्या

0
बिहार : घर में सोए 2 बुजुर्ग की धारदार हथियार से पेट पर वार कर हत्या

[ad_1]

1 of 1

Bihar: 2 elderly people sleeping in the house were stabbed to death with a sharp weapon - Bettiah News in Hindi





बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के धनहा थाना क्षेत्र में दो बुजुर्गों की सोए अवस्था में धारदार हथियार से पेट चीरकर हत्या कर दी गई। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष हैं, जो रिश्ते में भैसुर (जेठ) और भाभो (भवह) थे। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुसहरी टोला में सोमवार की रात पहवारी यादव (75) और झलरी देवी (70) खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए। यादव अपने कमरे में अकेले सो रहे थे जबकि झलरी देवी के साथ उनकी पोती सोई थी।

रात में अज्ञात अपराधियों ने दोनों की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। सुबह जब घर के अन्य लोगों की नींद खुली तब घटना का पता चला।

धनहा के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस दोनो शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है।

कुमार ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Bihar: 2 aged folks sleeping in the home had been stabbed to dying with a pointy weapon


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here