[ad_1]
khaskhabar.com : बुधवार, 28 जून 2023 10:31 AM
बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर दादी-पोते की हत्या कर दी और घर में रखा कीमती सामान ले गए। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, करण बिगहा गांव के रहने वाले अंजन भाई पटेल रोज की तरह मंगलवार को अपनी दुकान पर गए थे, घर में सिर्फ दादी-पोता थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अज्ञात लोग दिन-दहाड़े घर में घुसे और दादी-पोते की हत्या कर सभी कीमती सामान लेते गए।
ग्रामीणों के मुताबिक, मंगलवार की शाम जब इनके पालतू पशु खेतों में घूम रहे थे तब इसकी सूचना देने लोग घर गए। वहां पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ।
मृतकों की पहचान मीना देवी (70) और अंश पटेल (5) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी।
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link