[ad_1]
khaskhabar.com : शुक्रवार, 04 सितम्बर 2020 12:13 PM
जयपुर। जयपुर में बालश्रम कराने के लिए बिहार से बस में बैठाकर लाए बारह बालश्रमिकों को बस्सी थाना पुलिस ने गुरुवार रात मुक्त कराया है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर बस को जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में उमेश मुखिया (27) व रंजन कुमार (24) निवासी सीतामढ़ी बिहार, मोहम्मद जाकिर (27) निवासी मधुवनी बिहार, अनीश खान उर्फ शेर मोहम्मद (41) निवासी गंगा बिहार सांगानेर और प्रहलाद सिंह (35) निवासी मंगलीयावास अजमेर को गिरफ्तार किया है। देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार से कुछ बच्चों को बालमजदूरी के लिए बस से जयपुर लाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने राजाधोक टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कराई।
रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर संदिग्ध बस को रोक कर तलाशी ली गई। जिसमें 12 बच्चे बिहार के मिले। पूछताछ में उन्होंने जबरन बिहार से जयपुर लाना बताया। पुलिस ने बस में सवार पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर बस को जब्त किया। पुलिस ने सभी बालश्रमिकों को मुक्त करवाकर बालआश्रम भेज दिया।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-12 child labor brought to Bihar by bus from Bihar for wages, 5 accused arrested
[ad_2]
Source link