Home Crime बैतूल में आभूषण कारोबारी निकला महिला कर्मी की हत्या का आरोपी

बैतूल में आभूषण कारोबारी निकला महिला कर्मी की हत्या का आरोपी

0
बैतूल में आभूषण कारोबारी निकला महिला कर्मी की हत्या का आरोपी

[ad_1]

1 of 1

Jewelery trader turned out to be accused of killing a woman worker in Betul - Betul News in Hindi




बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक महिला कर्मचारी की हत्या का राज का पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी कोई और नहीं दुकान का संचालक और नाबालिग कर्मचारी ही निकला। बताया गया है कि, जिले के आमला में एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाली युवती के ज्वेलर्स संचालक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते युवती सर्राफा व्यापारी को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी। बार-बार की जाने वाली युवती की मांग से व्यापारी परेशान हो चुका था, इसलिए उसने अपनी दुकान में काम करने वाले नाबालिग के साथ मिलकर युवती का सिर पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। काटोल पुलिस ने शव बरामद कर नाबालिग सहित ज्वेलर्स संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

आमला थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया कि शहर की युवती मुस्कान काचेवार (19) के सराफा व्यवसायी पुनीत सोनी (28) से प्रेम संबंध थे। बाद में मुस्कान, पुनीत को ब्लैकमेल कर वसूली करने लगी थी जिससे पुनीत तंग आकर उसे मौत के घाट ही उतार डाला। दुकान के नाबालिग नौकर के साथ मिलकर उसने हत्या की।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के काटोल में चारगांव रोड पर ईंट भट्टी के पास सात दिन पहले अज्ञात युवती की लाश मिली थी। युवती की लाश देखकर प्राथमिक रूप से ही मामला हत्या का नजर आ रहा था। युवती की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न थानों में फोटो भेजी गई। यह तस्वीर आमला में रहने वाली मुस्कान से मिलती जुलती है, जिसके हाथ पर स्टार वाला टैटू है। पिछले कुछ दिनों से वह गुमशुदा थी। जानकारी मिलते ही काटोल पुलिस तुरंत आमला पहुंची। इसके बाद पता चला कि मृत युवती मुस्कान ही है।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि मुस्कान आये दिन पुनीत से पैसों की मांग करती थी। धीरे-धीरे उसकी डिमांड बढ़ने लगी। एक दिन उसने पुनित से महंगा आईफोन मांग लिया। मोबाइल न देने पर बदनाम करने की धमकी दे दी। इससे परेशान होकर पुनीत ने अपने नाबालिग नौकर के साथ मिलकर उसे रास्ते से ही हटाने का प्लान बना लिया।

पुनीत सोनी ने मुस्कान की आईफोन की मांग को पूरा करने तीन जुलाई को कार से नागपुर चलने को कहा। इस दौरान उसका नाबालिग नौकर भी साथ में था। काटोल रोड पर आते ही दोनों ने मिलकर मुस्कान के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। लाश को सड़क किनारे फेंककर वापस आमला चले गये।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Jewelery trader turned out to be accused of killing a woman worker in Betul



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here