[ad_1]
बारां। सीसवाली इलाके के रायथल मेले में आर्केस्ट्रा इवेंट कराकर वापस कोटा लौट रही अगवा युवती को पुलिस ने 48 घण्टे के अन्दर इकलेरा से दस्तयाब कर लिया। अपहरण के बाद पुलिस के बढ़ते दबाव के डर से आरोपी युवती को बीच रोड पर कार से उतार कर भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले के थाना सीसवाली इलाके में 26 अक्टूबर को रायथल मेले में कोटा से आई आर्केस्ट्रा इवेंट टीम कार्यक्रम के बाद देर रात वापस कोटा जा रही थी। पिंकी मेहरा अपने साथी की बाइक पर थी। शाहपुरा रोड पर एक वैन में सवार अविनाश मीणा व उसके अन्य साथियों ने बाईक के टक्कर मार नीचे गिराया और पिंकी को जबरन वेन में बैठाकर ले गए।
एसपी चौधरी ने बताया कि इवेंट कंपनी की मेंबर अनंतपुरा कोटा निवासी सपना महावर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व सीओ अन्ता ओमेंद्र सिंह के सुपरविजन तथा एसएचओ सीसवाली योगेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर सन्दिग्ध स्थानों पर दबिश देते हुए तकनीकी सहायता से मुलजिमों का पीछा किया गया।
पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपहरणकर्ता पिंकी मेहरा को इकलेरा -भोपालगढ़ रोड पर बीच रास्ते कार से नीचे उतारकर भाग गए। घटना के नामजद आरोपी अविनाश मीणा व उसके साथियों की तलाश व दस्तयाबी के लिए टीमें रवाना कर दी गई है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link