Home Crime राजस्थान पुलिस ने वसूले 26.08 करोड़ रुपए, एपिडेमिक अध्यादेश के तहत कार्रवाई

राजस्थान पुलिस ने वसूले 26.08 करोड़ रुपए, एपिडेमिक अध्यादेश के तहत कार्रवाई

0
राजस्थान पुलिस ने वसूले 26.08 करोड़ रुपए, एपिडेमिक अध्यादेश के तहत कार्रवाई

[ad_1]

1 of 1

Rajasthan Police recovered 26.08 crore rupees, action under epidemic ordinance - Jaipur News in Hindi




जयपुर। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत सोमवार तक 26 करोड़ 08 लाख रुपए की वसूली राजस्थान पुलिस कर चुकी है।

महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत 6 लाख 40 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान कर 9 करोड़ 45 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। मुख्यत: सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 2 लाख 48 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 12 हजार 542, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 3 लाख 77 हजार 415 व्यक्तियों के चालान किये गये है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने वाले, शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है।

सिंह ने बताया कि निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 644 एफआईआर दर्ज कर अब तक 8 हजार 59 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत चालान कर 9 लाख 20 हजार 116 वाहनों का चालान एवं 1 लाख 65 हजार 519 वाहनों को जब्त किया गया। जिनसे करीब 16 करोड़ 63 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है।

प्रदेश में 26 हजार 765 व्यक्तियों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में राजस्थान पुलिस की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 219 मुकदमे दर्ज कर 301 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर 230 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Rajasthan Police recovered 26.08 crore rupees, action under epidemic ordinance



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here