Home Crime रोडवेज बस से स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 60 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद

रोडवेज बस से स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 60 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद

0
रोडवेज बस से स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 60 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद

[ad_1]

1 of 1

Smack smuggler arrested from roadways bus, smack worth 60 lakh rupees recovered - Jaipur News in Hindi




जयपुर। सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम ने शनिवार को कोटा के अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में बाईपास चौराहे पर एक राजस्थान रोडवेज बस की तलाशी में एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 430 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

महानिदेशक अपराध एम.एल.लाठर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित विष्णु प्रसाद तंवर (25) रामपुरिया कलां अकलेरा झालावाड़ का रहने वाला है। शनिवार को टीम ने कोटा पहुंचकर थानाधिकारी अनन्तपुरा देवेश भारद्वाज का स्थानीय सहयोग लेकर बाईपास चौराहे पर रोडवेज की बस को रुकवाकर तलाशी ली औऱ स्मैक तस्कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

तस्कर विष्णु प्रसाद ने पूछताछ में बताया कि वह ताऊ के लडक़े मांगी लाल तंवर के साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है एवं स्मैक इंद्रगढ़ बूंदी निवासी लोकल तस्कर वाजिद खान व बाबू खान को सप्लाई करने जा रहा था। जो आगे लाखेरी, इंद्रगढ़, गंगापुर सिटी, लालसोट व सवाईमाधोपुर में इसे स्थानीय तस्करों को सप्लाई करते है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Smack smuggler arrested from roadways bus, smack worth 60 lakh rupees recovered



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here