[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 28 जुलाई 2020 6:22 PM
जयपुर। राजस्थान सरकार गिरोह के षडय़त्र के चलते विधायकों की खरीद-फरोख्त के वायरल हुए ऑडियो ट्रेप में स्पेशल ऑपरेशन गु्रप (एसओजी) की ओर से पूछताछ की जा रही है। एसओजी ने बताया कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के संबंध में एसओजी पर दर्ज प्रकरण में तनवीर सिंह निवासी एकलव्य कॉलोनी उदयपुर को 20 जुलाई को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें पूछताछ के लिए 22 जुलाई को एसओजी में उपस्थित होने का लिखा गया था।
नोटिस जारी होने के बाद भी निश्चित दिनांक पर तनवीर सिंह एसओजी में उपस्थित नहीं हुआ। एसओजी की ओर से दूबारा 24 जुलाई को नोटिस जारी किया गया। जिसमें मंगलवार को एसओजी बुलाया गया था। मिले नोटिस के आधार पर तनवीर सिंह मंगलवार को एसओजी पहुंचा। एसओजी में अनुसंधान अधिकारी ने प्रकरण में तनवीर सिंह से पूछताछ की, जिसके बाद उसे भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-SOG questioned Tanveer in the MLA purchase
[ad_2]
Source link