[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 7:35 PM
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने पांच ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से सस्ती शराब लाकर उन्हें महंगे लेबल की बोतल में डाल कर लोगों को बेचा करते थे। क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद को सूचना मिली की एक सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार जिसमें हरियाणा से सस्ती शराब लाकर पुन: मार्का बदलकर पैक करके बेचने वाले तस्कर शराब लेकर आने वाले हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रान्च टीम ने उक्त गाड़ी को मोदीनगर पुलिस की मदद लेते हुए मेरठ रोड़ निवाड़ी कट के पास पकड़ लिया।
जिसमें शराब की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त मनोज पंवार व आशीष उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 3 पेटी शराब, जो हरियाणा से सस्ती शराब लाकर उनको रायल स्टेग की बोतलों में भरकर उसके स्टीकर, लेवल, ढक्कन आदि नये पैकिंग में पैक करके पुन: बेचने जा रहे थे। पूछताछ पर बताया कि अन्य साथी गुदाना रोड़ पर बने एक कमरे में पैक कर रहे हैं, तत्काल कार्यवाही करते हुए गुदाना रोड़ पर 3 अन्य व्यक्तियों शाबिर, आकाश व सचिन, जो खाली बोतलों पर रायल स्टेग का स्टीकर लगाकर उसमें शराब भरकर फिर से सील पैक करने का काम कर रहे थे, गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से 5 पेटी भरी हुई व भारी मात्रा में खाली अद्धा, पव्वा, बोतलें, फर्जी लेवल, स्टीकर, ढक्कन आदि सील करने का सामान बरामद हुआ।पूछताछ पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग हरियाणा, चंदीगढ़ से सस्ती शराब जैसे नैना प्रीमियम व्हीस्किी, 111 ऐस व्हीस्किी या इसी लेवल की अन्य दूसरे मार्का की शराब लाकर उसको, ऊंचे लेवल जैसे रोयल स्टेग, इम्पीरियल ब्लू आदि लेवल की खाली बोतलें जो कबाड़ियों से ले लेते हैं, उन्हें साफ करके उसमें भरकर पुन: रोयल स्टेग, इम्पीरियल ब्लू आदि के स्टीकर ढक्कन आदि लगाकर सील कर आसपास के क्षेत्रों में बेच देते हैं। बोतलों पर विभिन्न कम्पनियों के लेवल, स्टीकर, ढक्कन व अन्य सील करने के सामान दिल्ली में बनवाकर हमारा साथी बंटी लाकर देता है। इस काम में हम लोगों को काफी बचत हो जाती है। जिसको हम लोग आपस में बांट लेते हैं। जिससे हम अपने घर के खर्चे व शौक पूरा करते हैं।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-5 arrested for promoting low cost English liquor packed in excessive stage bottles
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link