![हरियाणा की लुटेरी दुल्हन सहेलियों समेत गिरफ्तार, खुद को कुंवारी बताकर रचाती थी शादी हरियाणा की लुटेरी दुल्हन सहेलियों समेत गिरफ्तार, खुद को कुंवारी बताकर रचाती थी शादी](https://mynews24x7.in/wp-content/uploads/https://www.khaskhabar.com/s3-storage/khaskhabar/khaskhabarimages/img500/dausa-1-74-1692188423-580449-khaskhabar.jpg)
[ad_1]
शादी के 1 सप्ताह बाद 21 जून को जिद और धमकी के कारण उसके पिता और ताऊ निशा को वापस यमुना नगर छोड़ आए। घर पहुंचकर निशा रोज पैसों की डिमांड करने लगी, नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। उसके बाद उसने सोशल मीडिया पर निशा के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और बच्चे भी हैं। उसके बाद घर की तलाशी ली तो घर के जेवरात भी नहीं मिले।
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link